Coolpad 5109 SD card Solution With Jumper Pic-MMC कार्ड की खराबियो का सॉल्युशन by Asia Telecom India No.1 Mobile Training Call For Admission - 9644139972 Asia Telecom Advance Mobile Repairing Institute
प्रोबेल्म
- · मेमोरी कार्ड शो ना होना
- मैमोरी कार्ड लॉक लगना ।
- किसी एरर का शो होना l
- मेमोरी कार्ड की फाइल रीड नहीं होना l
Soultion
मैमोरी कार्ड की खराबी को ठीक करना-
· मैमोरी कार्ड को कम्प्युटर से Format करने बाद दोबारा अपलोड करे । इससे मैमोरी में जितने भी Virus है सभी Delete ङो जाते है ।
· यदि मोबाइल फोन में मैमोरी कार्ड Lock है तो कम्प्युटर में Show नही करेगा । तो Unlocker से कार्ड का लॉक खोले ।
· कार्ड में स्पेस उसकी प्रोप्रटी से थोड़ा खाली रहने दे ।
मोबाइल फोन में मैमोरी कार्ड की खराबियाँ ठीक करना
· मैमोरा कार्ड कनेक्टर (सॉकेट) के सभी पॉइन्टो (पिन) को साफ करे । देख ले कोई पॉइन्ट मैमोरी कार्ड से सही तरीके से टच हो रहा है कि नही । अब मैमोरी कार्ड को सॉकेट में डालकर बैटरी लगाकर Check कर ले कि खराबी ठीक हुई या नही । नही हुई तो बैटरी व कार्ड निकाल ले और आगे का प्रोसेस करे ।
· मेमोरी कार्ड कनेक्टर पर कोल्ड टेस्टिंग कर के कनेक्टर पर आने वाली रेजिस्टेंस की सप्लाई को चेक करो मेमोरी कार्ड सेक्शन के ट्रेसिंग करो, मैमोरी कार्ड सेक्शन के सभी पार्टसो को मल्टीमीटर से Check कर लो । मैमोरी सेक्शन यानि मैमोरी सॉकेट से पार्टस जैसे – कैपेसिटर, रैजिस्टेन्स, कॉइल आदि एक दुसरे से कनेक्ट होते है
Read - कोल्ड टेस्टिंग और हॉट टेस्टिंग कैसे करे
मोरी कार्ड कनेक्टर पर हॉट टेस्टिंग कर के कनेक्टर पर आने वाली वोल्टेज सप्लाई को चेक करो
· मैमोरी कार्ड IC और मैमोरी कार्ड सॉकेट व पुरे सेक्शन को ACTONE क्लीनर से सावधानी से वॉश करे ।
· मैमोरी कार्ड IC पर हल्की सी Heat देवे । Heat यानि हॉट गन (SMDRework Station) से IC पर Soldering पेस्ट लगाकर हल्के तापमान पर ICको हल्की सी गर्म करना ।
· मैमोरी कार्ड IC को नया लगा दे । CPU IC को चेक करो