Mobile Charging Solution Fix | What is Zenor Diode | How to Use Zenor Diode | All Charging Solution
CHARGING
SECTION
अगर मोबाइल फोन की बैटरी चार्जिंग नहीं हो रही है
या “चार्जिंग हो
रहा है” मोबाइल
स्क्रीन पर चढ़ता-उतरता नहीं बता रहा है तो सबसे पहले 8-10 बार चार्जिंग सॉकेट में
नया चार्जर लगाकर देखे। कई बार बैटरियाँ अन्य चार्जर को सपोर्ट नही करती है तो
हमेशा बैटरी के सपोर्ट चार्जर को ही इस्तेमालकरे इससे बैटरी की आयु बढ़ती है
Battery Not Charging
Problems Solution
- · चार्जर कनेक्टर पर चार्जर लगा कर कनेक्टर
की किसी एक पिन पर 5 V से 6 V मिलने
चाहिए l
- · अगर वोल्ट नहीं मिल रहे है तो बैटरी चार्जर खराब है इसे बदल ले।
- · चार्जर कनेक्टर पर वोल्टेज आ रहे है तब
बैटरी कनेक्टर के + टर्मिनल पर वोल्ट (3.7 से 4.2) चेक करे
- · अगर वोल्ट बैटरी कनेक्टर पर नहीं मिल
रहे है तो चार्जिंग सेक्शन की ट्रेसिंग करो सप्लाई ट्रैक चैक करे। पहले
चार्जर कनेक्टर से चार्जर IC तक
जाने वाले कॉम्पोनेन्ट चेक करो l फिर
चार्जर IC के इनपुट पर (5 V से 6 V ) और ओउपुत पिन पर एवं चार्जर सेंस रेसिस्टर
(47K,R22) पर (3 से 4) वोल्ट चेक करो l
- · यदि IC पर
वोल्टेज नहीं मिला तब चार्जिंग IC पर सोल्ड़ीग पेस्ट लगाकर हल्की हीट दे। चार्जिंग IC रीसोल्ड या चेंज करेंगे
- · चार्जिंग IC ना हो तो पॉवर IC या UEM IC चेक करे।
NOTE-
·
· UEM IC= AUDIO
IC+CHARGING IC+LOGIC IC+POWER IC आदि
इनमें से कोई भी IC में से PCB पर ना मिले तो UEM IC के साथ ही में बनी होती है l
·
· चार्जर मोबाइल से कनेक्ट नहीं होने पर अगर
डायरेक्ट चार्जिंग फ़ोन में बताता है तो चार्जिंग कनेक्टर को बदल के चेक करेंगे l चार्जर कनेक्टर शोर्ट होता है l
·
· मोबाइल को ओरिजिनल चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए
येसा नहीं करने पर बैटरी ख़राब हो सकती है यदि चार्जर लगाने पर कुछ massageआकर चार्ज रुक जाती है तो कुछ मामलो में बैटरी भी ख़राब होने से भी यह समस्या आती है बैटरी पुरानी हो तो पहले बैटरी भी चेक कर लें
·
मोबाइल फ़ोन के चार्जिंग सेक्शन में Charging Test Resistor ( R22) लगा होता है जो एक बैटरी चार्जिंग के वोल्टेज को सेंस करता है यह ख़राब हो जाने पर चार्जिंग तो होगा पर मोबाइल में चार्जिंग शो नहीं होगी
·
डायरेक्ट चार्जिंग के लिए एक जेनर डायोड 4.7 V को चार्जिंग कनेक्टर के + पिन से से फॉरवर्ड बायस में जोड़े और दूसरा सिरा बैटरी कनेक्टर के + सिरे पर लगाये l
Asia Telecom
Mobile Training Institute
9644139972