MMC Section - Problem & Solution
मल्टीमीडिया मेमोरी कार्ड
एक फ़्लैश मेमोरी (डाटा डिलीट करके फिर से भारा जा सकता
है ) होती है जो डाटा को स्टोर करने के यूज़ मैं आती है यह मार्किट मैं 256
MB से 64 GB या उससे अधिक आते है जिसमे उसकी कैपेसिटी के हिसाब से डाटा को स्टोर
किया जाता है
पहेल के मोबाइल फ़ोन मैं MMC
कार्ड हाई वोल्टेज (3V) पर वर्क करती थी पर अब नए आने वाले स्मार्ट फ़ोन मैं ज्यादातर
लगाने वाले माइक्रो SD कार्ड (1.8V) पर वर्क करती है फ़ोन पर लगे MMC सेक्शन के अंदर 8 पिन वाली सॉकेट के
कनेक्टर होते है
1.
MMC- CD ( Card Dedect Supply)
2.
MMC -CMD (Command)
3.
MMC - GND
4.
VMMC - VDD (Positive Supply Pin)
5.
MMC-CLK
6. MMC - Data 0
7.
MMC-Data -1
8.
MMC
Data-2
पॉवर सप्लाई से 0 से २.8 v पॉवर MMC -VDD वाली पिन को दी जाती है MMC कार्ड और
कनेक्शन के पुर्यता वर्क करने के उसके सेक्शन मैं 50 से 100 किलो के रेजिस्टेंस लगाये जाता है यदि MMC कार्ड मोबाइल फ़ोन पर नहीं लगा होता है वह पर वोल्टेज जीरो हो जायेगा
प्रोबेल्म
- · मेमोरी कार्ड शो ना होना
- मैमोरी कार्ड लॉक लगना ।
- किसी एरर का शो होना l
- मेमोरी कार्ड की फाइल रीड नहीं होना l
Soultion
मैमोरी कार्ड की खराबी को ठीक करना-
·
मैमोरी कार्ड को कम्प्युटर से Format करने बाद दोबारा अपलोड करे । इससे मैमोरी में जितने भी Virus है सभी Delete ङो जाते है ।
·
यदि मोबाइल फोन में मैमोरी कार्ड Lock है तो कम्प्युटर में Show नही करेगा । तो Unlocker से कार्ड का लॉक खोले ।
·
कार्ड में स्पेस उसकी प्रोप्रटी से थोड़ा खाली रहने दे ।
मोबाइल फोन में मैमोरी कार्ड की खराबियाँ ठीक करना
·
मैमोरा कार्ड कनेक्टर (सॉकेट) के सभी पॉइन्टो (पिन) को साफ करे । देख ले कोई पॉइन्ट मैमोरी कार्ड से सही तरीके से टच हो रहा है कि नही । अब मैमोरी कार्ड को सॉकेट में डालकर बैटरी लगाकर Check कर ले कि खराबी ठीक हुई या नही । नही हुई तो बैटरी व कार्ड निकाल ले और आगे का प्रोसेस करे ।
·
मैमोरी कार्ड सॉकेट (कनेक्टर) को Resold करे । Resold यानि हटाकर वापस लगाना ।
·
मेमोरी कार्ड कनेक्टर पर कोल्ड टेस्टिंग कर के कनेक्टर पर आने वाली रेजिस्टेंस की सप्लाई को चेक करो मेमोरी कार्ड सेक्शन के ट्रेसिंग करो, मैमोरी कार्ड सेक्शन के सभी पार्टसो को मल्टीमीटर से Check कर लो । मैमोरी सेक्शन यानि मैमोरी सॉकेट से पार्टस जैसे – कैपेसिटर, रैजिस्टेन्स, कॉइल आदि एक दुसरे से कनेक्ट होते है
Read - कोल्ड टेस्टिंग और हॉट टेस्टिंग कैसे करे
मोरी कार्ड कनेक्टर पर हॉट टेस्टिंग कर के कनेक्टर पर आने वाली वोल्टेज सप्लाई को चेक करो
·
मैमोरी कार्ड IC और मैमोरी कार्ड सॉकेट व पुरे सेक्शन को ACTONE
क्लीनर से सावधानी से वॉश करे ।
·
मैमोरी कार्ड IC पर हल्की सी Heat देवे । Heat यानि हॉट गन (SMDRework Station) से IC पर Soldering पेस्ट लगाकर हल्के तापमान पर ICको हल्की सी गर्म करना ।
·
मैमोरी कार्ड IC को नया लगा दे । CPU IC को चेक करो