Power Key section Fault & Solution - पॉवर की सेक्शन से जुड़े फाल्ट और उनके सलूशन
मोबाइल के
चलते चलते ON-OFF होने की खराबी को ठीक
करना
मोबाइल ऑन करने पर मोबाइल की
स्क्रीन में मोबाइल कम्पनी का LOGOआता
है या फिर लाइट आती है कुछ समय के बाद अपने आप OFF हो जाता है
ON OFF स्विच (
TEST एंड CHECK UP )
ON/OFF SWITCH को चेक करने के लिए
ON /OFF स्विच के दोनों तरफ टर्मिनल पैर मल्टीमीटर के दोने प्रोबे को की बीप मोड पर रख कर बीप टेस्टिंग की जाती
है ब्रोकन या ख़राब स्विच आसानी से पता चल
जाता है दोनों टर्मिनल पैर रख के स्विच के बटन को प्रेस किया जाता है अगर बीप बजी
तो सही मन जाता अगर नहीं तो ख़राब मन जाता है
प्रोबेल्म 1)
ON/OFF बटन का काम न करना
सलूशन
- स्विच को मल्टीमीटर से चेक करेंगे l अगर टिकली लगी है उसे चेक करेंगे और ख़राब होने पर उसे चेंज कर देंगे|
- पीसीबी को वश करके अच्छे से क्लीन
करेंगे |
- पॉवर के टिप्स पर कोल्ड टेस्टिंग
करेंगे |
कोल्ड
टेस्टिंग करने पर पॉवर के पॉजिटिव सप्लाई पर रीडिंग आना चहिये |
- यदि सप्लाई लाइन पर रीडिंग नहीं
आये और ओपन बताये तब पॉवर के तर्कक की ट्रेसिंग करेंगे |
- ट्रेसिंग करने के लिए
कनेक्टर पर DPS
से पॉवर दे कर
हॉट टेस्टिंग करेंगे |ख़राब होने
पर स्विच नया लागा देंगे l
-
ON/OFF सेक्शन
के ट्रेसिंग करेंगे l ON/OFF स्विच की
सप्लाई पॉवर सप्लाई में जाती है
- यदि पॉवर के सप्लाई लाइन पर कही पर भी रीडिंग नहीं मिली तब POWER IC को चेक करेंगे l
नोट -
·
ज्यादातर मोबाइल में on/off
टेस्टिंग पॉइंट (गोल्डन टिप्स ) बने होते है l जो डायरेक्ट पॉवर स्विच की सप्लाई
से कनेक्ट होते है l अगर टेस्टिंग पॉइंट पर (इनपुट वोल्टेज ) वोल्टेज आ रहे है तो
डायरेक्ट जम्पर टेस्टिंग पॉइंट (on/off,pwr/key) से पॉवर स्विच पर लगा दो l