Samsung SM-B310E Network Section Problem Jumper Solution ( Applied To All Samsung Keypad ) सैमसंग कीपैड मोबाइल का नेटवर्क सलूशन जम्पर पिक्चर के साथ by Asia Telecom India No.1 Mobile Training Call For Admission - 9644139972
मोबाइल में नेटवर्क सेक्शन में अगर कोई फाल्ट आ जाता है तो मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क नहीं आता है जिसके कारण मोबाइल फ़ोन से ना तो आप कोई कॉल कर सकते है ना कोई कॉल आयेगा l
नेटवर्क सेक्शन में आने वाले फाल्ट
- No Service का massage आना
- emergency call का massage आना
- searching दिखना पर नेटवर्क शो नहीं होना
नेटवर्क सेक्शन में आने वाले फाल्ट का कारण
- पानी में जाने के कारण
- ओवर हीटिंग के कारण
- मोबाइल गिर जाने के कारण
सलूशन :
- सबसे पहेले मोबाइल फ़ोन के नेटवर्क सेक्शन को समझने के लिए नेटवर्क सेक्शन का ब्लाक डायग्राम देखे
- ऐन्टेना pad
काम - मोबाइल फ़ोन में ऐन्टेना pad की सप्लाई लाइन को चेक करे | यह सप्लाई लाइन सीधे PFO / PA IC में गयी है जिसको FEM ( Front End Module) भी कहेते है
सलूशन -
इस लाइन में सीरीज में कएल लगी होती है जिसके ओपन हो जाने से searching दिखता है
- FEM ( Front End Module)- PAM
काम - यह IC TX की सप्लाई लाइन को amplify करके ऐन्टेना pad तक जाती है और RX की सप्लाई लाइन RF IC तक जाती है जो की एक बेंड पास फ़िल्टर से हो कर जाती है इसको TX को फ़िल्टर करने के लिए डायरेक्ट VBAT से सप्लाई लाइन मिलती है
सलूशन -
इस IC को रीहोट करेंगे और इसके बाद इस पर आने वाली VBAT की सप्लाई लाइन को चेक करेंगे |
Band Pass Filter IC
यह नेटवर्क सेक्शन में लगी होती है यह आने वाली RX सप्लाई की फ्रीक्वेंसी को फ़िल्टर करके RF इक तक देता है
सलूशन -
इसके ख़राब हो जाने से मोबाइल में नेटवर्क नहीं आएगा | इसको चेंज कर सकते है या निकाल के जम्पर लगा सकते है
VCO ( Crystal IC )
काम - सैमसंग के कीपैड मोबाइल में 26 MHz का OSC IC लगा होता है इसकी सप्लाई RF IC में जाती है यह मोबाइल फ़ोन में नेटवर्क फ्रीक्वेंसी बनाये रखता है
solution -
यह ख़राब हो जायेगा तो मोबाइल में नो सर्विस का massage आएगा | इसको किसी दुसरे सैमसंग के कीपैड मोबाइल से निकाल कर चेंज कर देने से यह नेटवर्क की सप्लाई लाइन सही हो जाती है