SMD Resistor Type - Hindi

Resistor
मोबाइल PCB या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लागाये जाने वाला पुर्जा जिसके द्वारा विद्युत धारा (AC/DC) या फ्रीक्वेंसी के मान में अवरोध (करंट कम करना) पैदा किया जाता है रेसिस्टर कहलाता है इसके द्वारा पैदा किये गए को रेजिस्टेंस कहा जाता है
Symbol – Ω
Indicate - R( it indicate by R )
Unit - (ohms)
Circuit Symbol
Ohms resistor की सब से छोटी इकाई होती है इसकी अयन यूनिट है जैसे- K (ohms) , M (ohms )
Resistor Type
Package resistor – एक ही बॉडी या पैकेज में लगाये गए एक या एक से अधिक सामान मान के रेसिस्टर के समूह को नेटवर्क रेसिस्टर कहते है मोबाइल PCB में अधिकतर ड्यूल लाइन पैकेज के नेटवर्क रेसिस्टर लगाये जाते है जो प्राय एक मान के होते है
Code type resistor – पीसीबी में लगाये गया इस तरह के रेसिस्टर जिसकी बॉडी पर किसी तरह का कोड लिखा हो कोड रेसिस्टर कहलाता है यह रेसिस्टर मोबाइल फ़ोन पर 1% से 5% ही लगये जाते है
रेसिस्टर को मल्टीमीटर से चेक करने की विधि
· मल्टीमीटर को ohms की रेंज पर रख कर उसकी प्रोब को रेसिस्टर के दोनों सिरों से टच करेंगे l यदि वैल्यू बताता है तो रेसिस्टर सही माना जाता है और यदि वैल्यू (1) बता रहा है तो ओपन माना जाता है यदि (0) बताये तो शोर्ट माना जायेंगे