Call For Admission - 9644139972

Advance Mobile Repairing Free guide Solution & Software
banner
banner
banner

Monday, 19 June 2017

SMD Resistor Type - Hindi

SMD Resistor Type - Hindi 



Resistor
मोबाइल PCB या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में लागाये जाने वाला पुर्जा जिसके  द्वारा विद्युत धारा (AC/DC) या फ्रीक्वेंसी के मान में अवरोध (करंट कम करना) पैदा किया जाता है रेसिस्टर कहलाता है इसके द्वारा पैदा किये गए  को रेजिस्टेंस कहा जाता है



Symbol –   Ω
Indicate -  R( it indicate by R )
Unit -   (ohms)
Circuit Symbol      
Ohms resistor की सब से छोटी इकाई होती है इसकी अयन यूनिट है जैसे- K (ohms) , M (ohms )




Resistor Type

·         Simple resistor  यह सब से ज्यादा नंबर में लगे होते है यह मोबाइल PCB के सब से छोटे कॉम्पोनेन्ट होते है इसे थिन चिप रेसिस्टर भी कहते है इस रेसिस्टर को बनाने के लिए  सिरेमिक पदार्त का यूज़ पतली फ्लिम के रूप में किया जाता है यह पदार्त क्रोमियम, स्लिवर , काच को मिलाकर बनाया जाता है






·       Fuse resistor – इस टाइप के रेसिस्टर का मान 0 होता है यह एक टाइप के फ्यूज या जम्पर के रूप में लगाया जाता है सर्किट में इसे करंट के अनुरूप लगाया जाता है ज्यादा करंट आने पर यह ओपन हो जाते है 




   Package resistor – एक ही बॉडी या पैकेज में लगाये गए एक या एक से अधिक सामान मान के रेसिस्टर के  समूह को नेटवर्क रेसिस्टर कहते है मोबाइल PCB में अधिकतर ड्यूल लाइन पैकेज के नेटवर्क रेसिस्टर लगाये जाते है जो प्राय एक मान के होते है





   Code type resistor – पीसीबी में लगाये गया इस तरह के रेसिस्टर जिसकी बॉडी पर किसी तरह का कोड लिखा हो कोड रेसिस्टर कहलाता है यह रेसिस्टर मोबाइल फ़ोन पर 1% से 5% ही लगये जाते है 





रेसिस्टर को मल्टीमीटर से चेक करने की विधि  

·         मल्टीमीटर को ohms की रेंज पर रख कर उसकी प्रोब को रेसिस्टर के दोनों सिरों से टच करेंगे l यदि वैल्यू बताता है तो रेसिस्टर सही माना जाता है और यदि वैल्यू (1) बता रहा है तो ओपन माना जाता है यदि (0) बताये तो शोर्ट माना जायेंगे 
  
banner
banner
Copyright by Asia Telecom ,Created By Asia Telecom. Powered by Blogger.