बन्द मोबाइल से अभिप्राय है- बन्द मोबाइल में बैटरी लगाकर स्विच ON करने पर मोबाइल कोई कार्य नहीं करता है। मोबाइल में बैटरी लगी हुई है फिर भी बैटरी नहीं लगी है ऐसा प्रतीत होता है,
मोबाइल फ़ोन के usable इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है यह ख़राब होने के बहुत सारे कारण
हो सकते है जिसमे से कुछ है
1.
Water damage ( पानी से ख़राब हो जाना )
2.
Drop in to floor (ज़मीन पर गिर जाना )
3.
Suddenly dead (आपने आप बंद हो जाना )
4.
Wrong operation ( सही
तरीके के उसे न करने तथा वायरस के कारण )
बन्द मोबाइल की खराबी- बन्द मोबाइल की खराबी की पहचान कैसे करे- l बन्द पड़े मोबाइल में फुल चार्ज बैटरी लगाये। मोबाइल को स्विच ON करे। जितनी बार स्विच ON करना चाहते है करे। यदि मोबाइल कई कोशिशो के बावजुद ऑन नहीं होता है तो अब मोबाइल सेट को खोले।
Read This article -
बन्द(Dead) मोबाइल की खराबी का सॉल्युशन-
- What is Mobile Shorting - मोबाइल में शोर्टिंग क्या होती है
- How to Remove Mobile Shorting - मोबाइल में शोर्टिंग को कैसे हटाये |
बन्द(Dead) मोबाइल की खराबी का सॉल्युशन-
1.
सबसे पहले मल्टीमीटर से चैक करे की मोबाइल PCB प्लेट शोर्ट है या नहीं।
2.
मल्टीमीटर को बज़र मोड़ पर रखो और बैटरी कन्नेक्टर के + व – पॉइंटो को चैक करो।
3.
अगर बीप बजती है तो मोबाइल PCB प्लेट शोर्ट है और यदि दोनों ओर रीडिंग आती है तो हाफ शोर्ट है l
नोट – मोबाइल फ़ोन शोर्ट हो जाने पर शोर्टिंग को
रिमूव करने के तरीके आप को पहेले की क्लास में बता दिए गए मोबाइल में शोर्ट नहीं है तो आगे चेक करे
l
Primary Solution
- मोबाइल फ़ोन के PCB को थिनर (ACTONE) से क्लीन करेंगे l SMD से हीट दे l
- मोबाइल बैटरी को चेक करेंगे एवं बैटरी के सही होने पर बैटरी कनेक्टर को सही होने के लिए चेक करेंगे
- पॉवर बटन (ON/OFF स्विच) को चेक करेंगे एवं ON/OFF कनेक्टर KEY पर आने वाला वोल्टेज चेक करेंगे
- ऑन-ऑफ स्विच पर 3.7 से 4.2 वोल्ट नहीं आ रहे है तो बैटरी के + पॉइंट से जुड़ी कॉइल चैक करेंग
- ON/OFF स्विच सेक्शन की ट्रेसिंग करेंगे l on/off स्विच की ट्रेसिंग पहले की क्लास में बता दी गयी है l
- मोबाइल फ़ोन के PCB को थिनर (ACTONE) से क्लीन करेंगे
Major
Solution
1. Software – सब से पहले फ़ोन को DC SUPPLY VOLTAGE से कनेक्ट
करेंगे ( कनेक्ट करने के लिए उसकी दोने प्रोबे को बैटरी कनेक्टर से जोड़ देंगे ,
रेड प्रोबे को पॉजिटिव में और ब्लैक वाली नेगेटिव में लगा देंगे ) कनेक्ट करने के
बाद ON/OFF स्विच को प्रेस करेंगे यदि ON/OFF प्रेस करने के बाद भी मोबाइल on नहीं
हो रहा तब DC सप्लाई के स्क्रीन पर आने वाली रीडिंग चेक करेंगे , यदि कोई रीडिंग
नहीं मिलती तो HARDWARE से RELATED ISSUE होता है और यदि कोई रीडिंग मिलेगी तो
सॉफ्टवेर का प्रॉब्लम भी हो सकता है
1. Water damage solution - पानी में जाने
पर मोबाइल फ़ोन को सब से पहेल फ़ोन की PCB को अलग करेंगे ( डिस्प्ले , कैमरा ,स्पीकर
ETC ) को पीसीबी से अलग करदेंगे एवं तब पीसीबी को ACTONE क्लीनर से हलके हातो से
साफ़ करेंगे SMD मशीन को पीसीबी पर (HEAT-2.5/AIR-3) पर सेट कर के पीसीबी को क्लीनर
को ड्राई करने के लिए हीट देंगे , यदि तब भी फ़ोन चालू न हो तो तब यह हार्डवेयर से
जुड़ा प्रॉब्लम है
2. Drop in to floor damage - P मोबाइल में लगी बड़े साइज़ की IC को
रिहोट करे जैसे PFO IC / CPU IC / FLASH IC और POWER IC को एक एक बाद एक करके REHOT
/ रीसोल्ड/चेंज करेंगे
3. Suddenly Dead - अगर आपका फ़ोन
चलते चलते बंद हो गया है तो इससे सॉफ्टवेर से जुड़ा प्रॉब्लम मानते है और तब
फ़ोन को अपडेट / रिसेट (सॉफ्ट/हार्ड) / फॉर्मेट / फ़्लैश करते है और यदि सॉफ्टवेर से
ठीक न हो तो हार्डवेयर सलूशन से ठीक किया जाता है
4. Wrong operating - ज्यादातर
फ़ोन में सॉफ्टवेर प्रॉब्लम आती है कभी कभी गलत एप्लीकेशन या वायरस आने के कारण या गलत
तरीके से सॉफ्टवेर उसे करने के कारण मोबाइल फ़ोन बंद हो जाता है तब इससे सॉफ्टवेर
से किया जा सकते है इस्सके लिए आप फ़ोन को अपडेट / रिसेट (सॉफ्ट/हार्ड) / फॉर्मेट /
फ़्लैश कर सकते है
Read This article -
Hardware general solution
- Mobile IC Testing Part -1
- Mobile IC Testing Part -2
- Mobile IC Testing Part -3
- Mobile IC Testing Part -4
Hardware general solution
अगर इस
सब प्रकिया के बाद भी फ़ोन ठीक नि होता तब इसका मतलब फ़ोन में कोई हार्डवेयर
प्रॉब्लम है
1.
मोबाइल में लगे कापसिटर एवं coil
को चेक करेंगे
2.
UEM IC को चेक करेंगे ( Rehot/ रीसोल्ड/reball/रेप्लास) करेंगे
3.
PFO IC / नेटवर्क IC को चेक
करेंगे
4.
पॉवर IC को चेक करेंगे
5.
26MHz क्रिस्टल को चेक
करेंगे
6.
RF IC ( नेटवर्क IC ) को चेक
(Rehot/ रीसोल्ड/reball/रेप्लास) करेंगे
7.
FLASH IC को ख़राब या ड्राई-सोल्ड
होने के लिए चेक करेंगे
8.
RAM IC को ख़राब या ड्राई-सोल्ड
होने के लिए चेक करेंगे
9.
CPU IC को चेक (Rehot/
रीसोल्ड/reball/रेप्लास ) करेंगे
10. मोबाइल
फ़ोन के सॉफ्टवेर के ख़राब होने पर रिसेट / फॉर्मेट /अपडेट / फ़्लैश करेंगे
यदि ON/OFF स्विच पर 3.7 से 4.2 वोल्ट के बीच में आ रहा है तो मोबाइल में नया सॉफ्टवेयर चढ़ाये।
·
मोबाइल सॉफ्टवेयर फ्लैश होने के बीच में Error आकर रूक रहा है तो कई बार कोशिश करे।
·
फिर भी सॉफ्टवेयर फ्लैश नही हो रहा है तो फ्लैश IC(Memory/EPROM
IC) को हीट करे, उसके बाद फिर फ्लैश करे। फ्लैश IC को रीसोल्ड , रिबॉल व चैन्ज करे और फिर फ्लैश करे।
·
सॉफ्टवेयर फ्लैश करने के बाद भी मोबाइल Switch ON नही हो पाता है तो POWER
IC व CPU पर हीट देवे।
·
POWER IC व CPU पर हीट देनें पर भी खराबी ठीक ना हो तो POWER IC को रिबॉल व चैन्ज करे।
·
उसके बाद भी खराबी ठीक ना हो तो CPU को रिबॉल व चैन्ज करे।
Note :
मोबाइल चालू करते
समय logo का आना एवं मोबाइल चालू ना होना और अपने आप बंद हो जाना l
1.
बैटरी को बाहर निकाल कर फिर
से लगायेंगे मोबाइल को रिकवरी मोड में बूट करेंगे l Press volume up + home + power, wipe data, wipe
cache, reboot , it will work
हार्डवेयर का प्रॉब्लम है मोबाइल को DPS के साथ कनेक्ट कर के
मोबाइल की री