How to identify Audio IC in Mobile PCB
इसे रिंगर IC भी कहते है और यह मोबाइल के पॉवर सेक्शन में लगी होती है ।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

पहचान – Audio IC की साइज सिम IC की साइज जितनी होती है यह IC चमकीले(Glass) or काले रंग की होती है. यह UEM (Power) IC के आस-पास लगी होती है ।

कार्य – Audio IC मोबाइल फोन में स्पीकर (Earpiece), रिंगर (Loud Speaker) और माइक्रोफोन (Mic) आदि सेक्शनों के कार्यो को नियंत्रित (Control) करती है । कई मोबाइल सेट में रिंगर के कार्यो को लॉजिक IC द्वारा निंयत्रित किया जाता है ।
खराबियाँ – Audio IC के खराब होने पर मोबाइल फोन में स्पीकर, रिंगर और माइक आदि काम नही करेंगे । इन तीनो सेक्शन में फॉल्ट (Faults) आ जाती है ।