What is RTC IC (Real Time Clock) - How to Identify RTC in Mobile PCB

क्लॉक क्रिस्टल – 32.768 का यह क्रिस्टल CPU IC को क्लॉक पल्स प्रदान करता है फ़ोन पर टाइम और डेट को बनाये रखती है मोबाइल में नेटवर्क को भी बनाये रखता है



- पहचान - यह पॉवर सेक्शन में होता है यह मेटल व नॉन मेटल आदि से बना होता हैRTC पॉवर IC के पास लगा होता है ।
- कार्य – मोबाइल फोन में समय और तारिख दिखाने व चलाने में सहायता करता है ।
- खराबियाँ – RTC खराब होने पर मोबाइल फोन में समय व तारिख आना बंद हो जाती है और मोबाइल पुरा बंद भी हो सकता है
NOTE - बैकअप बैटरी / मेमोरी सेल – यह सेल पॉवर सप्लाई IC UEM से जुड़ा होता है मोबाइल फ़ोन में बैटरी निकलने पर इस बैटरी से मिलने वाले वोल्टेज को रियल टाइम क्लॉक ड्राइव वोल्टेज के रूप में प्रदर्शित किया जाता है इसके ख़राब होने पर टाइम और डेट गलत पदर्शित होगी एवं स्टोर की गयी सुचनाये नस्ट हो जाएगी

