Mobile IC Testing Part-4
Mobile IC test करने के लिए 4 प्रोसेस होती है क्युकी ic की टेस्टिंग के लिए कोई उपकरण नहीं बना इसलिए उसको टेस्ट करने के 4 तरीके है | जो यह संभावना बता देते है की IC ख़राब है
4. Input Output Supply Condition
मोबाइल IC कोई भी लगी हो leg IC या Ball IC , चाहे मोबाइल के IC हो या किसी भी सर्किट की IC के एक इनपुट सप्लाई और एक आउटपुट सप्लाई होती है अगर मोबाइल IC की shorting , leakage , Heating कोई भी प्रॉब्लम नहीं है तब IC के इनपुट और आउटपुट की सप्लाई लाइन में लगे कंपोनेंट्स चेक करते है

जैसे इस IC की बात करे तो , पिन नंबर 3 और 4 पर इनपुट charging कनेक्टर की सप्लाई से दिया गया है और आउटपुट 1 , 2, 5 और 6 पिन से लिया गया है को बैटरी कनेक्टर की पॉजिटिव सप्लाई को दिया गया है और उसके सप्लाई लाइन में एक रेसिस्टर भी लगा है अगर रेसिस्टर पर कुछ भी रीडिंग नहीं रही तो इसका मतलब IC ख़राब है ऐसे में IC कोप्लेस कर दिया जाता है