Network Signal Faults and
Solution
मोबाइल फोन
की PCB पर लगे एन्टिना स्वीच व एन्टिना मोबाइल को कॉल करने के लिये
टॉवर से सिग्नल कैच कर देते है टॉवर से सिग्नल लेने व देने का कार्य करते हुये मोबाइल
में नेटवर्क को बनाये रखते है। मोबाइल फोन की PCB पर कही तरह
के एन्टिना हो सकते है-
- मोबाइल फोन की PCB में इन बिल्ट एन्टिना(ताम्बे की प्लेट)
- मोबाइल फोन की PCB पर एक्सटर्नल एन्टिना(ताम्बे का पाइप)
- मोबाइल फोन की PCB पर लगा एन्टिना।
मोबाइल में
नेटवर्क से ही हम हर रोज हजारो कि.मी. दुर अपनो से बाते कर पाते है अगर मोबाइल में
नेटवर्क ही नहीं आ रहा है तो मोबाइल किसी काम का नही रह जाता। मोबाइल के सिम
नेटवर्क टॉवर के रैन्ज की एक सीमा होती है।
मोबाइल में
नेटवर्क से सम्बंधित होने वाली खराबियाँ- मोबाइल में नेटवर्क की कई खराबियाँ आती है
·
मोबाइल में
नेटवर्क नही आना
·
नेटवर्क
आते-जाते रहना
·
नेटवर्क
कमजोर होना
·
नेटवर्क नही
पकड़ना
नेटवर्क की
सभी खराबियो का सॉल्युशन- मोबाइल में
नेटवर्क की सभी खराबियो को ठीक करना
·
मोबाइल
सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग को चैक करे।
·
नेटवर्क
सेटिंग को Auto व Manual करके चैक करके देख ले।
·
मोबाइल PCB को वॉश करे। नेटवर्क
सेक्शन को 2-3 बार अच्छी तरह वॉश करे।
·
मोबाइल PCB पर
एन्टिना टच पॉइन्ट व एन्टिना पॉइन्ट को स्क्रैच व साफ करे।
·
नेटवर्क
सेक्शन की ट्रेसिंग करो एवं ट्रैक और सेक्शन
में लगे कॉम्पोनेन्ट जैसे - फ़िल्टर ic , RX व TX क्रिस्टल, काप्लेर, नेटवर्क
रेसिस्टर आदि को चैक करे। कन्नेक्शन टुटा हुआ है तो जम्पर करे।
- एन्टिना स्वीच को चैक करे। एन्टिना स्वीच को रिसोल्ड/ जम्पर / नया लगाये l
·
PFO IC को हीट / रीसोल्ड / जम्पर / नया लगाएँ। बहुत
से नए मोबाइल में एन्टिना और PFO एक साथ लगे होते है l जिसे FEM (Front end module
) कहा जाता है l
·
नेटवर्क IC पर हीट देवे
व नेटवर्क IC को रिबॉल करे। नेटवर्क IC नया लगाये।
·
मोबाइल में
नया सॉफ्टवेयर फुल फ्लैश करे।
TX
(TESTING OF TRANSMISSION)
PRESS : # AND CALL ...... REQUESTING
GOOD: RESULT UNKNOWN /REQUEST NOT COMPLETED
DEFFECTIVE: NOT DONE/ NO NETWORK COVERAGE
PRESS : # AND CALL ...... REQUESTING
GOOD: RESULT UNKNOWN /REQUEST NOT COMPLETED
DEFFECTIVE: NOT DONE/ NO NETWORK COVERAGE
RX (TESTING OF RECEPCION)
PRESS: MENU + SETTINGS + PHONE SETINGS + NETWORK SELECTION + MANUAL ..... SEARCHING
GOOD: 2 TO 3 NETWORKS
DEFFECTIVE: 1 NETWORK /NO NETWORK FOUND